नगांव से रवीन्द्र शाह की रिपोर्ट
असमीया पंचांग के अनुसार कल स्थानीय नामघरों में जन्माष्टमी का आयोजन किया
गया। इसके साथ ही 410 तम् श्री श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
समारोह संघ श्री श्री करचुंग सत्र, श्री श्री कालिया गोसाई थान, करचुंग सत्र, आइभेटी,राइडंगिया में भी जन्माष्टमी
आयोजित किया गया।नाम कीर्तन एवं प्रसाद वितरण,घोषा कीर्तन गंधवदन,उषा कीर्तन प्रस्तुत किया गया।धर्म ध्वजारोहण
रंजीत महंत, डेका सत्ररिया, शलगुरी सत्र ने किया। शाम को नगांव के विशिष्ट
समाजसेवी जगदीश धूत सपत्नीक उपस्थित हुए। उन्हें असम के परंपरा के अनुसार स्वागत
किया गया।नगांव पुष्पांजलि नामती टीम दिहा नाम का प्रदर्शन किया गया ।स्थानीय
कलाकारों द्वारा सत्रिया सांस्कृतिक कार्यक्रमभी प्रस्तुत किया गया।मोरीगांव
सुकंठि नामति हिमा बयोन दिहानाम दल ने भी नाम गाए।'नन्दोत्सव' और पसटी नामक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष बिनंद बोरा,कार्यकारी अध्यक्ष प्रसन्न शैकिया,संपादक उत्पल हजारिका आदि सहित सभी
सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा।